scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशCBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से ‘बीमा घोटाले’ से जुड़े सवालों के जवाब तलब किए

CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से ‘बीमा घोटाले’ से जुड़े सवालों के जवाब तलब किए

मलिक ने कहा कि सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर और बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है.

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है.

मलिक ने कहा, ‘‘वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.’’

सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल उनसे पूछताछ की थी.

केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की थीं.

बता दें कि कुछ दिन पहले आए सत्यपाल मलिक के पुलवामा वाले बयान के बाद हड़कंप मच गया था. मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पुलवामा हमला मोदी सरकार की विफलता के कारण हुआ और उन्हें इस मामले को लेकर चुप रहने को कहा गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले को लेकर अवगत करवाया था लेकिन उन्होंने चुप रहने के लिए कहा था.’’

साथ ही मलिक ने दावा किया की उन्होंने पीएम को इस बात से अवगत कराया था कि धारा 370 खत्म करना एक बड़ी गलती होगी.

सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पुलवामा हमला पूरा तरह से गृह मंत्रालय की ‘लापरवाही’ का नतीजा है. सीआरपीएफ ने अपने जवानों को ले जाने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इसका दोष पाकिस्तान पर गढ़ा जा रहा था इसलिए मुझे चुप रहने का आदेश दिया गया.


यह भी पढ़ेंः जिस सामाजिक न्याय को BJP ने रोक दिया उसकी नई राह खोलकर मंडल-3 की गाड़ी हांक सकते हैं राहुल


 

share & View comments