वाशिंगटन : एलन मस्क ने सोमवार को खुलासा किया कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का अपना वर्जन ‘ट्रुथजीबीटी’ विकसित करने जा रहे हैं. उन्होंने यह जानकारी फॉक्स न्यूज के टकर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू में दी.
कार्लसन के साथ बातचीत में ट्विटर के सीईओ ने एआई एप द्वारा विकसित चैटजीबीटी, एक प्रोग्रेसिव प्रोग्राम्स, जिसकी उन्होंने शुरुआत में मदद की थी, बताया कि उसका विकल्प क्यों चाहते हैं.
मस्क ने कहा, ‘मैं कुछ शुरू करने जा रहा हूं, जिसे में ट्रुथजीपीटी कहता हूं, या अधिकतम सच तलाशने वाला एआई जो कि यूनिवर्स का नेचर समझने की कोशिश करने करता है. और मैं समझता हूं कि सुरक्षा की लिहाज एआई सबसे अच्छा रास्ता हो सकता है जो कि ब्राह्मांड को समझने वाला है, यह इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा क्योंकि हम ब्राह्मांड के एक दिलचस्प हिस्सा हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, एआई, गलत तरीके से बनी एयरक्रॉफ्ट डिजाइन या प्रोडक्शन मेंटिनेंस य खराब कार प्रोडक्शन से ज्यादा खतरनाक हो सकता है, इसमें सभ्यता के विनाश की क्षमता है.’
कुछ दिनों पहले, उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा को सॉफ्टवेयर की क्षमताओं के खतरों को लेकर आगाह करने, और एआई रेग्युलेशन को प्रोत्साहित को लेकर उनके साथ एक मीटिंग की जानकारी दी थी.
ट्वीट के मुताबिक, ‘मैंने इसे जीपटी-1 से पहले होते देखा है, यही वजह है कि हमने सालों तक लोगों को आगाह किया. केवल एक मीटिंग में जो कि अभी तक मैंने ओबामा जब वह राष्ट्रपति थे तो की थी, जिसमें मैंने टेस्ला या स्पेसएक्स को प्रमोट करने की बात नहीं की लेकिन एआई रेग्युलेशन को बढ़ावा देने की बात की है.’
यह भी पढ़ें : प्लास्टिक कचरे के सहारे तटीय जीव प्रशांत महासागर के मध्य पहुंचे, अब वहीं अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं