scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलराजस्‍थान में 23 जून से होंगे ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल

राजस्‍थान में 23 जून से होंगे ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल

Text Size:

जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) राजस्‍थान में जून महीने में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 130 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को दी मंजूरी दी है।

एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का बिगुल बजेगा। ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा। इन खेलों के आयोजन में लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने आयोजन के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  

इसके तहत खेलों की शुरुआत 23 जून से होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। खेल दिवस 29 अगस्त, 2023 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए घोषणा की थी।

इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबॉल (पुरूष वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल होंगे।

शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।  

प्रवक्‍ता के अनुसार खेलों से राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का वातावरण तैयार कर प्रदेशवासियों को खेलों से जोड़कर मैदान तक लाना है। साथ ही, शारीरिक व मानसिक तनाव से दूर कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।

भाषा पृथ्‍वी कुंज रंजन आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments