नई दिल्ली: गैंगस्टर से राजनीति में आए अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद का झांसी के पास यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर मार गिराया. जैसे ही असद और गुलाम की मौत की खबर आई सोशल मीडिया में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. उसके बाद तेजी से सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनाए गए तरह तरह मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसमें उन्हें हीरो बना कर पेश किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स एनकाउंटर का श्रेय सीधे तौर पर योगी को देते हुए उनकी खूब तरीफ कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा और आज दोनों एनकाउंटर के बाद उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर हैशटैग #मिट्टी_में_मिला_दूंगा के साथ खूब शेयर किया जा रहा है.
CM of all states should learn from Maharaaj Yogi ji. How to administrate. 😎#मिट्टी_में_मिला_दूंगा pic.twitter.com/5FHDtYRUmM
— Malabika Parasar🇮🇳 (@MalabikaParasar) April 13, 2023
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बधाई हो सीएम योगी जी. ये तरीका सही है. जो बोला सो किया.”
एक अन्य यूजर ने गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर की बात करते हुए एक मीम पोस्ट किया, जिसमें योगी के फोटो में लिखा गया, “एक हाथ में माला जपता हूं, तो दूसरे हाथ में भाला भी रखता हूं.”
#Encounter
गुड्डू मुस्लिम
Waiting for #GudduMuslim 's news😹My Future PM …Yogi ji 🔥 🙏🏻 pic.twitter.com/6XxhsNnwdH
— Kadak (@kadak_chai_) April 13, 2023
असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है की अब यूपी से क्राइम और गैंगस्टर्स का खात्मा हो जाएगा.
असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद अब यूपी एसटीएफ के निशाने पर गुड्डू मुस्लिम हैं. गुड्डू मुस्लिम को हैंड ग्रेनेड बनाने में महारत हासिल है.
‘जुनैद के हत्यारों का भी होगा एनकाउंटर’
असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर लगातार सीएम योगी की तारीफ की जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं.
एआईएमआईएम के संस्थापक असदद्दीन ओवैसी ने कहा है कि “जुनैद और नासिर के कातिलों का भी एनकाउंटर करोगे ? नहीं करोगे .. क्यों कि तुम मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हो.”
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को झूठा करार देते हुए लिखा है कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है. उन्होंने लिखा,” झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है.
बता दें की ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही लोग योगी को हीरो की तरह दिखाते हुए लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं. यूज़र्स एनकाउंटर का अगला नंबर गुड्डू मुस्लिम का बता रहे हैं जिसके बाद गुड्डू मुस्लिम भी ट्विटर के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया.
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फॉर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को झांसी में मार गिराया.
यह भी पढ़ें: ‘सही-गलत कै फ़ैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं’, अखिलेश ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर उठाए सवाल