scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलअंकिता की दो जीत से भारत ने बीजेकेसी टेनिस में थाईलैंड को हराया

अंकिता की दो जीत से भारत ने बीजेकेसी टेनिस में थाईलैंड को हराया

Text Size:

ताशकंद (उज्बेकिस्तान) 11 अप्रैल (भाषा) अनुभवी अंकिता रैना ने दूसरे एकल में सफलता हासिल करने के बाद रुतुजा भोसले के साथ निर्णायक युगल मुकाबले में जीत दर्ज की जिससे  भारत ने मंगलवार को यहां बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस के शुरुआती दिन एशिया-ओसियाना ग्रुप ए के मुकाबले में थाईलैंड को 2-1 से हराया।

इस मुकाबले के शुरुआती मैच में रुतुजा को लुक्सिका कुमखुम से 2-6 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत 0-1 से पिछड़ गया।

मुकाबले में भारत की वापसी का दारोमदार अंकिता पर था और उन्होंने निराश नहीं किया। एकल मुकाबले में उन्होंने पींगटर्न प्लिप्यूच को 5-7 6-1 6-3 से हराकर भारत की उम्मीदों को जीवित कर दिया।

निर्णायक युगल मुकाबले में अंकिता और रुतुजा की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए थाईलैंड की कुमखुम और प्लिप्यूच की जोड़ी को 4-6 6-3 6-2 से मात दी।

भारतीय टीम के सामने बुधवार को उज्बेकिस्तान की चुनौती होगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments