नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के चैम्पियन बनने वाले भारत के प्रियांशु राजावत बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में 20 स्थान की छलांग लगाते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 38वें पायदान पर पहुंच गये।
मध्य प्रदेश के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से हराकर अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता।
वह अब 30,786 अंकों के साथ बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में चौथे सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन एक स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि किदांबी श्रीकांत दो स्थान के नुकसान के साथ विश्व में 23वें स्थान पर खिसक गए हैं। एचएस प्रणय आठवें पायदान के साथ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी बने हुए हैं।
महिला एकल में स्पेन मास्टर्स की उपविजेता पीवी सिंधू एक बार फिर दो स्थान फिसलकर 11वें पायदान पर पहुंच गई, जबकि साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर हैं।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी छठे स्थान पर बनी हुई है। उसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी 27वें स्थान पर है।
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी एक पायदान नीचे खिसककर 20वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि तनीषा और ईशान भटनागर की मिश्रित युगल जोड़ी रैंकिंग में 29वें स्थान पर है।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
