scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसवाल उठने पर अखिलेश ने सुधारी गलती, पिता मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

सवाल उठने पर अखिलेश ने सुधारी गलती, पिता मुलायम को बनाया स्टार प्रचारक

समाजवादी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में मुलायम का नाम स्टार प्रचारकों में पहले नंबर पर शामिल किया.

Text Size:

लखनऊ: स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट मे मुलायम सिंह यादव का नाम न होने पर हुयी किरकिरी तो समाजवादी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में मुलायम का नाम प्रचारकों मे पहले नंबर पर शामिल किया. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. हैरानी की बात ये है कि सपा की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं था. वहीं दूसरी ओर बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती के भतीजे आकाश आनंद को भी जगह मिली है.

समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अखिलेश यादव, आजम खान समेत कुल 40 स्टार प्रचारक हैं. मुलायम का नाम नहीं होने के बाद सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी हैं. इसके अलावा पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के साथ ही जया बच्चन और आजम खान का भी नाम सूची में शामिल है.

sp-list
समाजवादी पार्टी

वहीं पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी इस स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, जावेद अली खान, तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल को भी इस सूची में जगह मिली है.

sp-list-2
समाजवादी पार्टी

बीएसपी की सूची में भतीजे आकाश को मिली जगह

बता दें कि इससे पहले बीएसपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची की थी जिसमें मायावती के भतीजे आकाश का नाम भी शामिल है. लिस्ट में पहले नंबर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती जबकि दूसरे नंबर पर सतीश चंद्र मिश्रा का नाम है. आकाश आनंद पिछले दिनों चर्चा में आए थे. वह विदेश से पढ़ाई करके लौटे हैं और मायावती के साथ जुड़कर राजनीति को करीब से समझ रहे हैं.

अखिलेश लड़ेंगे आजमगढ़ से चुनाव

इसके अलावा सपा की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की गई है. अखिलेश यादव आजमगढ़ तो वहीं आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. इस बार रामपुर में आजम खान बनाम जयाप्रदा का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

share & View comments