अस्ताना, 10 अप्रैल ( भाषा ) विकास ने 72 किलो ग्रीको रोमन वर्ग में चीन के जेन तान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 8 . 0 से हराकर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को तीसरा कांस्य पदक दिलाया ।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुमित (60 किलो ) और रोहित दहिया (82 किलो ) कांस्य पदक से चूक गए लेकिन विकास को अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में महज एक मिनट और 41 सेकंड लगे ।
सुमित को जापान के मेइता कवाना ने 14 . 6 से हराया जबकि दहिया को ईरान के अलीरजा अजीजखून एम ने 5 . 1 से मात दी ।
भारत के नरिंदर चीमा ( 97 किलो ) को मेजबान देश के ओल्जास सिरलिबी ने 4 . 1 से हराया ।
भारत ने पहले दिन एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
