नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना समेत पांच राज्य वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक’ (एसईईआई) रिपोर्ट की अगली कतार में शामिल किए गए हैं।
इस सूची में शामिल अन्य दो राज्य राजस्थान एवं केरल हैं। राज्यों के स्तर पर बिजली दक्षता को बेहतर करने के लिए उठाए गए कदमों के आकलन के बाद 60 से अधिक अंक पाने वाले राज्यों को इस श्रेणी में रखा गया है।
सूचकांक पर आधारित रिपोर्ट में 50-60 अंक पाने वाले ‘अचीवर’ (सफल) राज्यों की श्रेणी में असम, हरियाणा, महाराष्ट्र एवं पंजाब शामिल हैं।
केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की। इस सूचकांक को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने अलायंस फॉर एन एनर्जी एफिशियंट इकॉनमी (एईईई) के सहयोग से विकसित किया है।
इस मौके पर सिंह ने कहा कि कम-कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था की तरफ कदम बढ़ाते समय ऊर्जा बदलाव के साथ पर्यावरण अनुकूल विकास सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
बीईई के महानिदेशक अभय बाकरे ने कहा कि 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग, संसाधनों का युक्तिसंगत आवंटन, नीतियों के स्तर पर तालमेल तथा प्रगति पर नियमित रूप से नजर रखना जरूरी है।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.