नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों का शीर्ष निकाय नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को हुनरमंद बनाने को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) के साथ समझौता किया है। नारेडको ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।
इस पहल का मकसद कौशल प्रमाणन को लेकर उद्योग स्वीकार्यता को बढ़ाना और रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) मानकों के अनुसार पात्र अप्रमाणित निर्माण श्रमिकों को हुनरमंद बनाकर उन्हें प्रमाणित करना है।
नारेडको के अध्यक्ष राजन एन बंदेलकर ने बयान में कहा, ‘‘एनबीसीसी के साथ समझौता ज्ञापन रियल एस्टेट क्षेत्र में कौशल विकास के महत्व को पहचानने की दिशा में एक कदम है। यह सहयोग कुशल कार्यबल को बढ़ावा देगा, जो उद्योग के लिए फायदेमंद होगा।’’
एनबीसीसी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) देबाशीष सतपथी ने कहा, ‘‘एनबीसीसी कौशल विकास को बढ़ावा देने और हुनरमंद कार्यबल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इस प्रयास में नारेडको के साथ सहयोग करके खुश हैं। हम अपने संयुक्त प्रयासों से रियल एस्टेट क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद करते हैं।’’
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.