scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतपोत परिवहन मंत्रालय ने सागरमाला नवोन्मेष, स्टार्टअप नीति का मसौदा जारी किया

पोत परिवहन मंत्रालय ने सागरमाला नवोन्मेष, स्टार्टअप नीति का मसौदा जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने सोमवार को ‘सागरमाला नवोन्मेष और स्टार्टअप नीति’ का मसौदा जारी किया।

इस पहल के तहत स्टार्टअप और अन्य संस्थाएं भारत के बढ़ते समुद्री क्षेत्र के विकास में योगदान कर सकेंगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ”सागरमाला नवाचार एवं स्टार्टअप नीति’ के मसौदे में पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल पोर्टल के जरिए स्टार्टअप के चयन की बात कही गई है।”

इसके तहत नये उद्यमियों की मदद के लिए सभी प्रासंगिक सूचनाओं वाले एकीकृत भंडार के विकास पर भी जोर दिया गया है।

बयान के मुताबिक मसौदा नीति में परीक्षण करने, पायलट परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाने और कार्यस्थल स्थापित करने के लिए बंदरगाहों पर लॉन्च पैड बनाने का आह्वान किया गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments