नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) सरकार ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में प्रतिनियुक्ति आधार पर अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक सहित 40 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार, वित्तीय लेन-देन, पूंजी बाजार, फोरेंसिक ऑडिट, जांच, कानून एवं कॉरपोरेट कानून के क्षेत्रों में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक तथा उप निदेशक समेत अन्य 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे केंद्र या राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या अर्ध-सरकारी अथवा स्वायत्त निकायों या सांविधिक संगठनों में बतौर अधिकारी काम कर रहे हों।
प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरी जाने वाली रिक्तियां, राष्ट्रीय राजधानी, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में एसएफआईओ कार्यालयों में हैं।
सूचना में कहा गया है, पात्र अधिकारी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को उचित माध्यम से नयी दिल्ली में एसएफआईओ के निदेशक को भेज सकते हैं।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के तहत आने वाला एसएफआईओ इस समय सहारा इंडिया समूह की विभिन्न कंपनियों की जांच कर रहा है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.