शिमला/कुल्लू, आठ अप्रैल (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शनिवार को परियोजना दीपक और योजक के तहत मनाली-लेह और दारचा-शिंकुनला सड़कों पर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि दोनों परियोजनाओं के मुख्य अभियंता चौधरी के साथ मौजूद रहे, जिन्होंने पहले मनाली के पास अटल सुरंग में काम का निरीक्षण किया था।
बयान में कहा गया है कि मनाली से शिंकुनला पास के रास्ते में डीजी ने परियोजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने ‘बीआरओ कर्मयोगियों’ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए, जो शिंकुनला दर्रे और बारालाचला दर्रे की बर्फ हटाने में शामिल थे।
उन्होंने बर्फ काटने वाली मशीनों के संचालकों और अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की, जिन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान कार्यों का नेतृत्व किया।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.