वाराणसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के भाई की बहू अमृता पांडेय ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस कॆ मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अमृता महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की बहू हैं. अमृता पांडेय का कहना है कि प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस सभी को लेकर चलने वाली पार्टी है.
भाई रामराज पटेल, पूर्व प्रत्याशी चुनार विधानसभा और @BJP4UP अध्यक्ष श्री @DrMNPandeyMP की बहू अमृता पाण्डेय जी का @INCIndia के विचारों से प्रभावित होकर परिवार में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत है। pic.twitter.com/SjpDXo7tDL
— Lalitesh Pati Tripathi (@IncNiku) March 20, 2019
कार्यक्रम में ‘नमो अगेन’ की टी-शर्ट पहन पहुंची लड़की, पुलिस ने बाहर किया
इधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की रैली में लगातार विघ्न डाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. अभी मंगलवार को ख़बर आई थी कि प्रियंका जब एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची तो वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए गए. वहीं, ताज़ा घटनाक्रम में प्रियंका के कार्यक्रम में एक युवती पहुंची. उसने ‘नमो अगेन’ की टी-शर्ट पहन रखी थी और प्रियंका के सामने आपना विरोध जता रही थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने लड़की को बाहर कर दिया.
कांग्रेस समर्थकों के विरोध के बाद लड़की ने उन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने महिला कार्यकर्ता को बाहर निकला दिया. कांग्रेस कार्यक्रताओं का कहना था कि अपर्णा नाम की ये लड़की भाजपा कार्यकर्ता है और इसलिए कार्यक्रम में खलल डालने के लिए ‘नमो अगेन’ टी-शर्ट पहनकर आई थी.
बताया जा रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से पुलिस ने यह कदम उठाया. वहीं, दूसरी तरफ महिला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. लड़की के ऐसा करने के बाद प्रियंका के कार्यक्रम में थोड़ी हलचल सी मच गई. फिर पुलिस ने बाकायदा सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसको कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया.
मामले को लेकर भेलूपुर के एसआई नागेश कुमार सिंह ने कहा, ‘लड़की दूसरे पार्टी का ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में आई थी. ये आचार संहिता का उल्लंघन था इसलिए उसे वहां से हटा दिया गया.’ उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर लड़की को हिरासत में भी लिया जा सकता है.
अपने इस कार्यक्रम के दौरान वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने घाट पर लगी होलिका की हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा भी की.