नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) छोटे कारोबार क्षेत्रों को डिजिटल कर्ज मुहैया कराने वाली डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को 40 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश हासिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस दौर की अगुवाई जापानी बैंक एमयूएफजी ने की।
खपत, व्यक्तिगत एवं एमएसएमई क्षेत्र को कर्ज मुहैया कराने वाली कंपनी ने बयान में कहा कि इस दौर की अगुवाई मित्शुबिशी यूएफएजे फाइनेंशियल ग्रुप की अनुषंगी एमयूएफजी बैंक लिमिटेड ने की। कंपनी के मौजूदा निवेशक सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक ने भी इसमें शिरकत की। इस दौर में प्राथमिक एवं द्वितीयक लेनदेन शामिल हैं।
डीएमआई फाइनेंस अपने ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से सेवाएं देती है। देश के लगभग 95 प्रतिशत इलाकों में पहुंच रखने वाली डीएमआई फाइनेंस के पास करीब 2.5 करोड़ ग्राहकों का आधार है और उसे वित्त वर्ष 2023-24 में इसके बढ़कर चार करोड़ हो जाने की उम्मीद है। नए वित्त वर्ष में उसने 2.5 अरब डॉलर का कर्ज देने का अनुमान रखा है।
कंपनी के सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक शिवाशीष चटर्जी ने कहा कि डीएमआई फाइनेंस भारतीय परिवारों एवं छोटे कारोबार की तेजी से बढ़ती वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में एक भरोसेमंद साझेदार बनने का इरादा रखती है।
कंपनी के सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक युवराज सी सिंह ने कहा कि अगले एक-दो दशक में भारतीय वित्तीय बाजार में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं और साझा मूल्य वाले रणनीतिक निवेशकों का आना सुखद है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.