scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअपराध'आर्थिक परेशानियां', मेंगलुरू के होटल में 2 बच्चों समेत परिवार के 4 सदस्य फंदे से झूले

‘आर्थिक परेशानियां’, मेंगलुरू के होटल में 2 बच्चों समेत परिवार के 4 सदस्य फंदे से झूले

पुलिस के मुताबिक, होटल के जिस कमरे से शव मिले हैं वहां से एक सुसाइड नोट मिला है, जो परिवार के आर्थिक तनाव से गुजरने की ओर इशारा करता है.

Text Size:

मेंगलुरू (कर्नाटक) : कर्नाटक के मेंगलुरू में एक होटल में 2 बच्चों समेत परिवार को 4 सदस्य फंदे से झूलकर जान दे दी हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक, होटल के जिस कमरे से शव मिले हैं वहां से एक सुसाइड नोट मिला है, जो परिवार के आर्थिक तनाव से गुजरने की ओर इशारा करता है, जिसने परिवार को इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर किया. मृतकों की पहचान 46 वर्षीय देवेंद्र, उनकी पत्नी निर्मला और उनके 9 साल के जुड़वा बेटियों के रूप में हुई है, सभी मैसूर के विजयनगर के रहने वाले हैं.

पुलिस आयुक्त कुलदीप जैन ने कहा कि आगे की जांच जारी है, मामले में अधिक जानकारी प्रतीक्षा है.

इससे पहले इस सप्ताह, चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दूबे वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में मृत पाई गई थीं और पुलिस ने ‘सुसाइड’ का संदेह जताया था.

पुलिस ने कहा था कि अभिनेत्री आने वाली मूवी की शूटिंग के लिए शहर में थीं, जो कि होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुईं पाई गई थीं.

आंध्र प्रदेश में, विशाखापत्तनम में पीएम पालेम पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नारायण कालेज की इंटर-सेकंड-ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर ली थी, पुलिस ने मंगलवार को बताया था.

अधिकारियों ने बताया था कि 17 वर्षीय महिला छात्रा सोमवार रात को अपने होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई थी.

इस बीच, पिछले साल दिसंबर में एक इंजीनियरिंग के छात्र का कर्नाटक के बन्नेरघट्टा के करीब शव मिला था, जिसका गला रेता हुआ था. मृतक की पहचान 19 वर्षीय नितिन नारायना के रूप में हुई थी, जो कि केरला के कोझिकोड का रहने वाला था.


यह भी पढे़ं: भाजपा ने राहुल गांधी की खोई साख लौटाकर उन पर बहुत बड़ा एहसान किया है


 

share & View comments