scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश'सांप्रदायिक दंगों के लिए BJP बाहर से गुंडे बुलाती है', रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा पर बोलीं ममता

‘सांप्रदायिक दंगों के लिए BJP बाहर से गुंडे बुलाती है’, रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा पर बोलीं ममता

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों में झड़प के बाद कई सारी गाड़ियों को आग लगा दी गई. सीएम ने कहा कि उन्होंने रास्ता क्यों बदला और एक खास समुदाय को टारगेट करने, उस पर हमला करने के लिए अनधिकृत रूट पर क्यों गए.'

Text Size:

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है और आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांप्रदायिक दंगे कराने के लिए बाहर के राज्य से गुंडे बुलाती है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बृहस्पतिवार को कहा, ‘वे (बीजेपी) दंगे फैलाने के लिए बाहर के राज्य से लोगों को ला रहे हैं. किसी ने उनके जुलूस को नहीं रोका लेकिन तलवारें और बुलडोजर्स लेकर चलने का अधिकार नहीं है. उन्हें हावड़ा में ऐसा करने का दुस्साहस कैसे मिला?’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने रास्ता क्यों बदला और एक खास समुदाय को टारगेट करने, उस पर हमला करने के लिए अनधिकृत रूट पर क्यों गए.’

सीएम ने कहा, अगर वे यह मानते हैं कि दूसरे पर हमला करेंगे और कानूनी दखल के जरिए राहत हासिल करेंगे, तो वे जान लें कि लोग उन्हें एक दिन नकार देंगे.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में किसी का घर गिराने का साहस कैसे आता है?’

इससे पहले बृहस्पतिवार को, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों में झड़प के बाद कई सारी गाड़ियों को आग लगा दी गई थी.

जुलूस के दौरान दंगाईयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और गाड़ियों को आग लगा दिया.

हिंसा के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बुधवार को बनर्जी ने उनके राज्य के साथ भेदभाव के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए कोलकाता में दो दिन का धरना शुरू किया.

पश्चिम बंगाल की बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन किया है.

बीजेपी अध्यक्ष मजूबदार ने कहा, ‘टीएमसी झूठ बोल रही है, यह गलत रूट नहीं था. हावड़ा ग्राउंड तक जाने की अनुमति थी और वहां जाने के लिए केवल यही एकमात्र रास्ता था. अब भारत में ऐसा दिन आ गया है कि आप रामनवमी जुलूस कुछ क्षेत्रों में निकाल सकते हैं और बाकी क्षेत्रों में नहीं जा सकते.’


यह भी पढ़ें: भाजपा ने राहुल गांधी की खोई साख लौटाकर उन पर बहुत बड़ा एहसान किया है


 

share & View comments