scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअमान परिवर्तन की वजह से धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल सेवाएं एक अप्रैल से होंगी बंद

अमान परिवर्तन की वजह से धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल सेवाएं एक अप्रैल से होंगी बंद

Text Size:

आगरा(उप्र), 30 मार्च (भाषा) आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल मार्ग अमान परिवर्तन की वजह से एक अप्रैल से यात्रियों के लिए बंद किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के जन सूचना अधिकारी मोहन मीना ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से आगरा मंडल के धौलपुर-सिरमथुरा एवं मोहारी-तांतपुर नैरो गेज खंड में दिनांक एक अप्रैल 2023 से छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने का कार्य शुरू किया जाएगा, इसलिए इस मार्ग की सेवाएं एक अप्रैल से बंद की जा रही हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments