scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअखिलेश का दावा- भाजपा पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी, गठबंधन सबसे बेहतर

अखिलेश का दावा- भाजपा पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी, गठबंधन सबसे बेहतर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश का किसान तकलीफ में है, वह इंतजार में बैठा है कि कब वोट डालने का मौका मिले.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि भाजपा पूरे देश मे महज 74 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को सबसे बेहतर बताया, लेकिन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने तय कर रखा है कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का संकेत देत हुए कहा कि अगर आजमगढ़ की जनता कहेगी तो वह वहां से लड़ेंगे.

अखिलेश ने कहा, ‘प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए. देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने यह सबसे अच्छा होगा.’


यह भी पढ़ेंः शाह फैसल ने नई पार्टी की घोषणा की, रैली में शेहला रशीद भी पहुंचीं


उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारा तो एक-दो दलों का गठबंधन है. भाजपा बताए कि देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है. अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो उनका कौन-सा है? इसके लिए डिक्शनरी देखनी पड़ेगी? भाजपा सत्ता पाने के लिए हर झूठ बोलने के लिए तैयार है लेकिन इस बार वह पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी.’

मुलायम सिंह यादव द्वारा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री की शुभकामना पर अखिलेश ने कहा, ‘संसद में नेता जी ने जो कहा वह शिष्टाचार के लिए था. फ्लोर ऑफ द हाउस पर ऐसी बातें होती हैं.’

अखिलेश ने कहा, ‘प्रियंका के आने से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उनका आना अच्छी बात है. दो सीटों के साथ कांग्रेस हमारे साथ है. साइकिल पर कई लोग बैठ सकते हैं. यह हमारी साइकिल है.’


यह भी पढ़ेंः बिहारः एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा ले गई


उन्होंने आगे कहा, ‘देश का किसान तकलीफ में है, वह इंतजार में है कि कब वोट डालने का मौका मिले. सीबीआई के मामले में कांग्रेस और भाजपा का गठबंधन कोई नहीं समझ सकता है. मैं तो कहता हूं सीबीआई के मामले में जो भाजपा है, वही कांग्रेस है.’

डिंपल यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला डिंपल का था.वहीं, अपर्णा यादव को लोकसभा टिकट नहीं देने पर उन्होंने कहा कि टिकट के लिए जगह नहीं बची है.

share & View comments