scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावशाह फैसल ने नई पार्टी की घोषणा की, रैली में शेहला रशीद भी पहुंचीं

शाह फैसल ने नई पार्टी की घोषणा की, रैली में शेहला रशीद भी पहुंचीं

फैसल की इस नई पार्टी का नाम 'जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट' है. आज ही श्रीनगर में हुई एक रैली में पार्टी के गठन की घोषणा की गई.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) टॉप करने वाले जम्मू-कश्मीर के शाह फैसल ने नौकरी से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. फैसल की इस नई पार्टी का नाम ‘जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट’ है. आज ही श्रीनगर में हुई एक रैली में पार्टी के गठन की आधिकारिक घोषणा की गई है. रैली में जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद भी शामिल हुईं.

news on politics
रैली के दौरान जुटी लोगों की भीड़ | फोटो शेहला रशीद के इंस्टाग्राम से

यह भी पढ़ेंः प्रियंका 2019 लोकसभा चुनाव पर मंथन करने लखनऊ पहुंचीं


गौरतलब है कि आईएएस परीक्षा 2010 में टॉप करने वाले शाह कश्मीर के मुद्दों पर खुल कर सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं. जनवरी 2019 में केंद्र द्वारा कश्मीर घाटी में हो रही कथित हत्या की घटनाओं और मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने जैसे कारणों का हवाला देते हुए फैसल ने इस्तीफा दे दिया था. 

उनके इस फैसले का स्वागत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अमर अबदुल्ला ने राजनीति में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट भी किया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाह फैसल नेशनल कॉन्फ्रेंस जॉइन कर सकते हैं. लेकिन उस वक्त भविष्य की संभावनाओं के बारे में उन्होंनें खुलासा नहींं किया था.


यह भी पढ़ेंः बिहारः एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा ले गई


शाह की नई ‘जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट’ पार्टी के गठन ने इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है. गौरतलब है कि नई पार्टी बनाने से पहले शाह जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मिल रहे थे और साफ व स्वच्छ राजनीति पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के चंदे के लिए लोगों से अपील भी की थी.

share & View comments