scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशन्यूजीलैंड : क्राइस्टचर्च मस्जिद के दर्दनाक हादसे में 5 भारतीयों की मौत

न्यूजीलैंड : क्राइस्टचर्च मस्जिद के दर्दनाक हादसे में 5 भारतीयों की मौत

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि न्यूजीलैंड में हमले में मारे गए 50 लोगों में से पांच भारतीय थे. हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है.

Text Size:

 क्राइस्टचर्च : भारतीय उच्चायोग ने न्यूजीलैंड में हुए नरसंहार में 5 भारतीयों की मौत की पुष्टि कर दी है. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि न्यूजीलैंड में हमले में मारे गए 50 लोगों में से पांच भारतीय थे.

हमले में मारे गए लोगों की पहचान महबूब खोखर, रमिज़ वोरा, आसिफ वोरा, अनसी अलीबाव और ओज़ैर कादिर के रूप में हुई है.

उच्चायोग ने कहा कि हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 021803899 और 021850033 चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे.

हमले से 9 मिनट पहले हमलावर का घोषणा पत्र मिला 

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने रविवार को कहा कि उन्हें क्राइस्टचर्च में हुए हमलों से महज नौ मिनट पहले हमलावर का घोषणा पत्र मिला था. उन्होंने कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान संवाददाताओं को बताया कि हमलावर को 36 मिनट में काबू में कर लिया गया.

एर्डर्न ने कहा कि जब तक पुलिस की योजना अमल में लाई जाती, उससे पहले ही 911 नंबर बज उठा, गोलीबारी हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि योजना को अमल में लाने के लिए बहुत कम गुंजाइश बची थी.

उन्होंने हर मृतक के परिवार की मदद का वादा किया.

(आईएएनएस इनपुट के साथ )
share & View comments