scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिद्धारमैया, डीके शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिद्धारमैया, डीके शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 124 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल हैं. सिद्धारमैया को पार्टी ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जबकि डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनावी ताल ठोकेंगे.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कोलार के चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस हाई कमान और स्थानीय नेताओं की सहमति के बाद पार्टी ने उन्हें वरुणा से टिकट दिया है. पार्टी ने कोलार गोल्ड फील्ड निर्वाचन क्षेत्र से एम रूपकला को मैदान में उतारा है.

डीके शिवकुमार ने इससे पहले 6 मार्च को आगामी चुनावों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए दावा किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा इस चुनाव में 65 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी.

शिवकुमार ने दावा किया था ऐसा वह नहीं, राज्य के सभी लोग कह रहे हैं.

उन्होंने कहा था, ‘हमने लगभग 75 प्रतिशत सीट आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है. सभी सीटों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, हम उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को मंजूरी के लिए भेज देंगे.’

2 मार्च को एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतेगी.

चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं पर, बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी, क्योंकि सत्ता में रहते हुए उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब रहा था. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के लिए कुछ नहीं किया और केवल समाज में विभाजन पैदा करने का काम किया.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने एससी और एसटी के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए वे सरकार में नहीं हैं. अब वे ऐसे वादे करके सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें पूरा करना असंभव है. वे कह रहे हैं कि वे प्रत्येक घर को 2,000 रुपये देंगे और उसके लिए उन्हें 24,000 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है. वे इतनी बड़ी राशि कैसे जुटाएंगे? कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बेताब है, इसलिए वे इस तरह के झूठे वादे कर रही है.’


यह भी पढ़ें: नौकरी के बदले भूमि घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI के सामने होंगे पेश


share & View comments