नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘जिस समय पुलवामा हमला हो रहा था, हमारे पीएम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अपनी शूटिंग में व्यस्त थे. वह बात दिन भर सिर्फ देशभक्ति करते हैं. लेकिन जब आतंकी हमारे जवानों पर हमला बोला तो हमने अपना सारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट में घूम-घूम कर फोटो सेशन में व्यस्त थे. मैं देश को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा फौज के साथ खड़ी है.’
राहुल गांधी ने इस दौरान उनकी बातें सुनने आए लोगों से पूछा कि आप लोगों ने अनिल अंबानी का नाम सुना है. क्या अपनी जिंदगी में अनिल अंबानी ने हवाई जहाज बनाया है. वो कागज का जहाज भी नहीं बना पाएंगे. तो आखिर अनिल अंबानी के अंदर ऐसा क्या है कि मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा जहाज बनाने का कांट्रैक्ट उन्हें दिया.
राहुल ने फिर लगाए चौकीदार चोर है के नारे
राहुल देहरादून में नरेंद्र मोदी के खिलाफ काफी हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब सत्ता में आए थे तब कहा था अच्छे दिन आएंगे और अब नारा है चौकीदार चोर है. उन्होंने पूछा कि चार साल में ‘अच्छे दिन आयेंगे’ से चौकीदार चोर है कैसे हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी भी उतरे चुनावी मैदान में, शुरू किया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान
फिर उन्होंने कहा कि संसद में जब मैंने मोदी से राफेल घोटाले के बारे में पूछा, अनिल अंबानी को यह डील दिए जाने के बारे में पूछा, युवाओं को जॉब दिए जाने के बारे में पूछा- तो पीएम मुझसे आंख नहीं मिला पाए. मोदी जी ने तो यह भी कहा था कि 15 लाख रुपये हर व्य़क्ति के खाते में डालेंगे, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे कांग्रेस में शामिल
राहुल गांधी एक तरफ पीएम मोदी पर हमला बोल रहे थे, इसी बीच उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की. राहुल ने इस दौरान मनीष खंडूड़ी को अपने पास बुलाया और कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हुई कि मनीष खंडूड़ी यहां मौजूद हैं, उनके पिता ने पार्लियामेंट डिफेंस कमिटी में देश की रक्षा को लेकर एक प्रश्न पूछा तो उन्हें उस कमिटी की चेयरमैनशिप से नरेंद्र मोदी ने हटा दिया.
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के मामले पर सवाल करने पर भाजपा के लोग पार्टी से निकाल दे रहे हैं. भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है और खंडूड़ी को सच बोलने की सजा मिली है.
यह भी पढ़ें: बिहार: तेजस्वी के ट्वीट से साफ- महागठबंधन के लिए ‘अभी कठिन है डगर पनघट की’
राहुल ने इस दौरान उत्तराखंड के छोटे दुकानदारों, छोटे व मध्यम उद्योगों वालों से कहा सुन लीजिए 5 अलग-अलग टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को हम एक साधारण टैक्स वाले जीएसटी में बदल देंगे. नरेन्द्र मोदी ने हिंदुस्तान के किसान को दिन के साढ़े तीन रुपये दिये और उसके लिये बीजेपी के सारे एमपी ताली बजा रहे थे. शर्म आनी चाहिए!
हिंदुस्तान के बैंक का पैसा मोदी ने मोदियों को दे दिया. हम जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आये थे. इस कानून को मोदी जी ने संसद में 3 बार खत्म करने की कोशिश की.