नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान (विनियमन) कानून का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘अमन बिरादरी’ के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की सिफारिश की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान सोनिया गांधी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य रहे मंदर ने ‘अमन बिरादरी’ की स्थापना की थी।
अधिकारियों ने बताया कि विदेशी अंशदान (विनियमन) कानून के कई प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
विदेशी फंड लेने वाले सभी एनजीओ के लिए जरूरी है कि वे एफसीआरए के तहत गृह मंत्रालय में पंजीकरण कराएं।
भाषा नोमान
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.