scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशसुपरस्टार रजनीकांत ने मुंबई में की उद्धव ठाकरे से भेंट

सुपरस्टार रजनीकांत ने मुंबई में की उद्धव ठाकरे से भेंट

Text Size:

मुंबई, 18 मार्च (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को यहां शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर भेंट की।

पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह ‘शिष्टाचार’ भेंट थी, क्योंकि रजनीकांत शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के कट्टर समर्थक रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रजनीकांत और उद्धव ठाकरे के बीच यह गैर राजनीतिक मुलाकात थी।’’

यहां उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि और बेटों– आदित्य एवं तेजस ने अपने निवास ‘मातोश्री’ में अभिनेता का स्वागत किया।

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर मातोश्री में रजनीकांत को देख बहुत खुशी हुई।’’

रजनीकांत अक्टूबर, 2010 में मातोश्री में बाल ठाकरे से मिले थे।

जुलाई, 2021 में रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भंग कर देंगे और भविष्य में राजनीति में उतरने का कोई उनका इरादा नहीं है।

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला शिवसेना का धड़ा महा विकास आघाड़ी का घटक है। राकांपा और कांग्रेस उसके अन्य घटक दल हैं।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments