नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी को दिश विरोधी टूलिकिट का हिस्सा बताने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नड्डा खुद राष्ट्र विरोधी वे अडाणी मामले, महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?’
गौरतलब है कि भाजपा, राहुल गांधी की लंदन में की गई टिप्पणियों पर उनसे बिना शर्त माफी की मांग कर ही है. इसके बाद से सोमवार से संसद में शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे की वजह से बार-बार स्थगित हो रही है.
बीजेपी जहां राहुल से माफी की मांग को लेकर हमलावर है, तो वहीं कांग्रेस इसे अडाणी मुद्दे से और जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है.
बीजेपी राहुल से माफी की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी पीएम मोदी के पुराने बयान याद दिला दो टूक कह रही कि माफी का सवाल ही नहीं उठता.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन में कहा था कि हर कोई जानता है और यह बहुत खबरों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है. मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं, हम उन्हें (विपक्ष) को नेविगेट कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा था, ‘लोकतांत्रिक संसद के लिए जरूरी संस्थागत ढांचा, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका, विचार प्रकट करना सब मुश्किल होता जा रहा है, हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं.’
वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे https://t.co/9lnV5nFzT4 pic.twitter.com/5HQUCsP3pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
उन्होंने कहा कि, ‘मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो वो सारी बातें जरूर बताएंगे इसलिए वो डर रहे हैं. वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं?’
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था हमारा मकसद है कि अडाणी मामले की जेपीसी जांच के संबंध में चर्चा होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि जेपीसी बने, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं. सरकार सुन नहीं रही है, सरकार के मंत्री और बीजेपी सांसद सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए हंगामा कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था, ‘राहुल जी ने ऐसा क्या कहा कि वह यहां भारत में नहीं बोले? पीएम ने खुद पिछली सरकारों को कोसा, उन्होंने ‘यहां पैदा होने पर शर्म आ रही है’ की बात की, क्या यह भारत का अपमान नहीं था? ये सभी प्रयास अडाणी मुद्दे पर जेपीसी पर चर्चा में बाधा डालने के लिए हैं.’
विदेश लौटे राहुल ने यह कहा था
बता दें कि विदेश दौरे से लौटे राहुल गांधी गुरुवार को संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे. हालांकि राहुल के सदन में पहुंचते ही हंगामें में तब्दील हो गई..जिसके बाद संसद को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
उन्होंने कहा था कि वह सांसद हैं इसलिए उन्हें संसद में अपनी बात कहने का अधिकार है. उम्मीद है कि उन्हें सदन बोलने का मौका दिया जाएगा.
राहुल ने कहा था कि मैंने आज स्पीकर से अनुरोध किया कि मुझे संसद में बोलने दिया जाये और मुझे लगता है कि वो मुझे बोलने देंगे. मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी.
राहुल गांधी जब सदन पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो माफी मांगेगे तब उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला (लंदन सेमिनार में). अगर वे अनुमति देंगे तो मैं क्या सोचता हूं उसके बारे में संसद में बोलूंगा.’
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge and UPA chairperson Sonia Gandhi, protest in the Parliament premises and demand a JPC inquiry into the Adani Group issue.
Congress MP Rahul Gandhi is also at the protest. pic.twitter.com/aEZhN2z1BH
— ANI (@ANI) March 17, 2023
वहीं कांग्रेस आज भी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसमें अध्यक्ष-राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन में शामिल हैं और अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग की कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी धरने में शामिल हो गए हैं.
जेपी नड्डा ने इस तरह बोला राहुल पर हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राहुल पर हमलावर होते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.’
उन्होंने कहा कि एक ओर आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और वहीं जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं इसके पीछे उनकी मंशा क्या है?
यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रविरोधी टूलकिट गैंग का हिस्सा’, राहुल पर BJP लगातार हमलावर, नड्डा बोले- कांग्रेस देश विरोधी