scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेश'मेरे लिए कुछ नया नहीं, काम जानता हूं'- रामचंद्र पौडेल ने नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

‘मेरे लिए कुछ नया नहीं, काम जानता हूं’- रामचंद्र पौडेल ने नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, पौडेल ने 33,802 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15,518 वोट हासिल किया. 

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की ने रामचंद्र (78) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, स्पीकर देव राज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहें.

नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, पौडेल ने 33,802 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15,518 वोट हासिल किया.

चुनाव आयोग के अनुसार, संघीय संसद के 313 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जबकि प्रांतीय विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने भी राष्ट्रपति चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया था.

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौडेल गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के सुबास चंद्र नेमबांग को हराकर देश के राष्ट्रपति चुने गए थे.

वर्ष 2008 में देश को गणतंत्र घोषित किए जाने के बाद यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव था.

नेपाल की निवर्तमान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो चुका है.

चुनाव में पौडेल को आठ दलों का समर्थन प्राप्त हुआ, जबकि सीपीएन-यूएमएल के एकमात्र उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमबांग को निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त था.

पौडेल ने गुरुवार को कहा था कि उनके पास शासन और राज्य तंत्र के कामकाज का अनुभव है जो उन्हें नए पद के लिए उपयुक्त बनाता है.

पौडेल, जो राजशाही के दौरान सदन के पूर्व अध्यक्ष भी थे, ने कहा कि उन्होंने शासन और राज्य तंत्र के कामकाज में अनुभव प्राप्त किया है.

पौडेल ने गुरुवार को अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘मैंने पहले भी विभिन्न सरकारी भूमिकाएं निभाई हैं. मैं राजशाही के दौरान शाही महलों में भी गया हूं, और सप्ताह में एक बार महल का दौरा भी करता था. इसलिए मैं जो भूमिका निभाऊंगा वह मेरे लिए नई नहीं होगी. मैं पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ भी मीटिंग करता रहा हूं और वहां की कार्यप्रणाली को भी जानता हूं. मैं भूमिका और कर्तव्यों के लिए नया नहीं हूं.’

सदन के पूर्व अध्यक्ष होने के अलावा, पौडेल ने एक दशक से अधिक समय जेल में बिताया है. वह अब तक छह बार विधायक और पांच बार मंत्री बन चुके हैं. नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौडेल पार्टी के भीतर चुनाव हार गए थे, लेकिन अब वे देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं. पौडेल को गुरुवार के चुनाव में दस दलों का समर्थन प्राप्त हुआ.


यह भी पढ़ें: BJP से लेकर PMK तक तमिलनाडु में पदयात्रा का मौसम, पर सोशल मीडिया दौर में यह कॉन्सेप्ट बासी हो रहा


share & View comments