नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 16 मार्च को फिर एक बार बुलाया है.
शनिवार को दिल्ली शराब नीति मामले में अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद के. कविता राष्ट्रीय राजधानी में ईडी कार्यालय से चली गईं थी. लेकिन अब उन्हें 16 मार्च को फिर एक बार बुलाया गया है.
बता दें कि कविता ने शुक्रवार को दिल्ली में अपनी भूख हड़ताल का हवाला देते हुए संघीय जांच एजेंसी से अपनी पूछताछ शनिवार तक के लिए स्थगित करने को कहा था.
कविता ने शुक्रवार को संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल की थी.
सभा को संबोधित करते हुए, कविता ने कहा था कि यह विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इसे संसद में पेश करने का अनुरोध किया था.
केंद्रीय एजेंसी ने उनके अनुरोध को मानते हुए पूछताछ शनिवार को किया था. ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद वह आठ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थीं.
गौरतलब है कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, कविता को सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठाया जाना है.
एमएलसी ने इस पूछताछ को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बीआरएस के खिलाफ केंद्र द्वारा ‘डराने की रणनीति’ कहा था.
उन्होंने कहा गया था कि पार्टी केंद्र की विफलताओं से लड़ना और उसे उजागर करना जारी रखेगी और एक उज्जवल और भारत के बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाएगी.
बता दें कि ईडी द्वारा कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 9 मार्च को पूछताछ के बाद, बीआरएस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम करती हैं.
जांच को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताते हुए, बीआरएस नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने कहा था कि ईडी और भाजपा को छोड़कर, कोई भी वास्तव में दिल्ली आबकारी नीति के संबंध में दर्ज मामले को नहीं समझता है.
कविता ने ईडी के जांच को गंदी राजनीति करार देते हुए कहा कि मैंने कई बार दोहराया है कि मेरा शराब मामले या जांच से कोई लेना-देना नहीं है.