scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेश‘पाकिस्तान की हालत देखनी हो तो भारतीय मीडिया को देखें’, इमरान खान बोले- देश तबाही की ओर, कानून ख़त्म

‘पाकिस्तान की हालत देखनी हो तो भारतीय मीडिया को देखें’, इमरान खान बोले- देश तबाही की ओर, कानून ख़त्म

उन्होंने कहा, 'यहां आपके और आपके बच्चों के लिए कोई भविष्य नहीं है. पाकिस्तान इस तरह नहीं चल सकता. भारत के टेलीविजन चैनलों को देखें, वे कैसे पाकिस्तान की स्थिति का मजाक उड़ाते हैं. वे खुशी से बताते हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है.'

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान जिस हिसाब से आगे बढ़ रहा है उसका भारतीय टीवी चैनल जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीवी चैनल खुशी-खुशी बता रहे हैं कि हमारे देश की हाल कैसी है. हमारा देश विनाश की ओर बढ़ रहा है.’

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान एक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नेताओं के पास देश और विदेशों में बड़ी संपत्ति है और उन्हें पाकिस्तान के लोगों की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है और देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यहां आपके और हमारे बच्चों का कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सत्ताधारी लोग देश के साथ व्यवहार कर रहे हैं, आपके और आपके बच्चों के लिए यहां कोई भविष्य नहीं है. पाकिस्तान इस तरह से नहीं चल सकता. भारत के टेलीविजन चैनलों को देखें, वे कैसे पाकिस्तान की स्थिति का मजाक उड़ाते हैं. वे खुशी से बताते हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है.’

उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि पाकिस्तानी जीवित नहीं रह पाएंगे और जल्द ही वापस भारत में विलय कर लेंगे.

उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान के गठन के समय हमें किन खतरों का सामना करना पड़ा था.

‘सेना ने आत्मविश्वास दिया’

इमरान खान ने कहा, ‘जब पाकिस्तान बना तो किस खतरे का सामना करना पड़ा? भारतीय नेता कह रहे थे कि वे जीवित नहीं रह पाएंगे और वे वापस हमारे साथ आ जाएंगे. हमने अपनी सुरक्षा क्यों मजबूत की? हमने अपनी सेना को मजबूत क्यों किया? सेना ने देश बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने हमें आत्मविश्वास दिया. उन्होंने हमारी रक्षा की.’

इमरान खान ने कहा, ‘पाकिस्तान का गठन इसलिए हुआ क्योंकि हम एक स्वतंत्र राष्ट्र बनना चाहते थे. हम एक ऐसा राष्ट्र बनना चाहते थे जिसमें कानून का शासन हो. हमारे पास सब कुछ है लेकिन कानून का शासन नहीं है. ज़िले शाह की हत्या इसका सबूत है.’

बीते दिनों जिले शाह उपनाम से मशहूर अली बिलाल की कथित हत्या हो गई थी जिसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा था.


यह भी पढ़ें: ओडिशा में 2 महीने में 59 H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने कहा – सामान्य फ्लू वायरस


 

share & View comments