कोच्चि, 11 मार्च (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अधिकारी सुनीता डावरा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (एनएमपी) एक परिवर्तनकारी योजना है जो देश भर में मल्टी-मॉडल और अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने के लिए एकीकृत योजना और समकालिक कार्यान्वयन को सक्षम बनाती है।
डावरा, पीएम गति शक्ति एनएमपी पर दक्षिण क्षेत्र के लिए शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला के दौरान प्रेस को संबोधित कर रही थीं।
मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘राज्यों को एक-दूसरे की गतिविधियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और एक-दूसरे से सीखना चाहिए।’
केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव सहित पांच केंद्र शासित प्रदेश कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।
डावरा के मुताबिक, पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान लागू करने का एक अच्छा उदाहरण व्यापक बंदरगाह कनेक्टिविटी योजना थी।
उन्होंने बताया, ‘इसमें लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये की 191 सड़क-रेल से पोर्ट कनेक्टिविटी परियोजनाएं शामिल हैं। जिसे वर्तमान में सागरमाला कनेक्टिविटी परियोजनाओं में शामिल किया गया है। इसके अलावा, बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी के तहत बंदरगाहों के संबंध में 107 सड़क और रेल परियोजनाओं की पहचान की गई थी।’’
भाषा
साजन वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.