लखनऊ: तहजीब का शहर माने जाने वाले लखनऊ को बीते बुधवार कश्मीरियों संग हुई मारपीट की घटना ने शर्मसार कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में कुछ भगवाधारी युवक ड्राई-फ्रूट बेच रहे तीन कश्मीरियों को पीट रहे हैं. ये युवक लगातार इन कश्मीरियों पर लाठी और थप्पड़ से वार कर रहे थे. इसी बीच एक शख्स आया जिसने इन कश्मीरियों को बचाया और भगवाधारी युवकों को रोका. ये शख्स सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है.
दरअसल इस शख्स ने भगवाधारी युवकों को रोकते हुए लखनवी अंदाज़ में पूछा -‘अमा लाठी काहे मार रहे हो’, कानून को हाथ में न लीजिए. पुलिस को बुलाइए. पुलिस इस मामले को सुलझाएगी. इसके बाद वहां पुलिस को बुलाया गया. एक चश्मदीद ने बताया कि ज़फ़र रिज़वी नहीं आते तो ये भगवाधारी युवक ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरियों को और ज्यादा पीटते.
फिर इसी शख्स ने एक कश्मीरी का आधार कार्ड दिखाते हुए कहा कि इनका नाम मोहम्मद अफज़ल है और कश्मीर के रहने वाले हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और गुरुवार सुबह तक चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये खुद को विश्व हिंदू दल से जुड़ा हुआ बताते हैं.
हालांकि अब ये मदद करने वाला शख्स मीडिया के सामने नहीं आना चाहता. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि
दूसरे फेसबुक पोस्ट में वह शख्स लिखता है कि हम कोई हीरो नहीं हैं हमने बस अपना फर्ज निभाया. जब नज़र में खुदा हो तो अच्छा काम हो ही जाता है.
ये शख्स पुराने लखनऊ के रहने वाले हैं और एक सरकारी बैंक में कार्यरत हैं. फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखना चाहते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर ये हीरो बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही सरहाना
सच्चे हीरो कभी सामने नहीं आना चाहते।वो बस अपना काम करते हैं और गुमनामी में रहना चाहते हैं।ऐसी ही कहानी है लखनऊ में कश्मीरी को बचाने वाले ज़फ़र रिज़वी की।ज़फ़र के पास मीडिया से इंटरव्यू के लिए फ़ोन आ रहे हैं और वो लिख रहे हैं कि भैया हम कोई हीरो पीरो नहीं हैं .. No interviews pls. pic.twitter.com/Whec6jfDhU
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 7, 2019
When #Kashmiri traders were being beaten by right wing goons in #Lucknow yesterday, this gentleman in the pic -perhaps a local who was passing by – stepped in , told off the goons and stopped the assault . Don't know who he is but till people like him are around there is hope ! pic.twitter.com/FttzOd1WbP
— Alok Pandey (@alok_pandey) March 7, 2019
How can anyone have the guts to do a thing like this? The world still knows our #Lucknow for its Tameezo Tehzeeb, let no one ruin it please https://t.co/YZhwFG3cG7
— MirchiVipul (@VipulVGaur) March 6, 2019
क्या था पूरा मामला
लखनऊ में बुधवार को ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के कुलगांव निवासी दो युवक डालीगंज पुल पर ड्राई फ्रूट बेच रहे थे. इस बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और उनकी पहचान पूछकर पिटाई शुरू कर दी.
भगवा वस्त्र में आए इन स्थानीय युवकों ने पीटते वक्त इन कश्मीरियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए लाठियां बरसाई. हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से चले गए. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
पिटाई करने वाले युवकों का ‘जश्न’
कश्मीरियों पर हमला करने वाले इन युवकों ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसका जश्न भी मनाया. ये युवक अपने को विश्व हिंदू दल का सदस्य बता रहे हैं. फेसबुक पर इस दल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अवस्थी ने एक पोस्ट भी लिखी है.
गुरुवार को पुलिस ने चार आरोपियों को आईपीसी की धारा 147,323 और 504 के तहत गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी के.नैथानी ने बताया कि इन पर 153(अ), 307 आईपीसी व 7 सीएलए भी लगाया गया है.
बता दें कि इससे पहले यूपी के बरेली ज़िले से भी ऐसी घटना सामने आई थी. उस समय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में एक हस्तशिल्प प्रदर्शनी में कश्मीरी स्टालों को जबरन बंद करा दिया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों पर हमले हुए हैं.