नई दिल्ली: मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में 16 और 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई.
त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को हुए चुनाव में 87.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को हुए चुनाव में क्रमशः 85.17 प्रतिशत और 83.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी उत्तर-पूर्व में अपने पदचिह्न का विस्तार कर सकती है. पार्टी को त्रिपुरा में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) के साथ उसका सत्तारूढ़ गठबंधन नागालैंड में सत्ता में वापस आएगा, जबकि, मेघालय में त्रिशंकु संसद होने की उम्मीद है, बीजेपी को राज्य में कम से कम सात सीटें जीतने की उम्मीद है.
एग्जिट पोल ने यह भी संकेत दिया कि कांग्रेस इस क्षेत्र में अब तक के अपने सबसे बड़े झटके की ओर बढ़ सकती है, नगालैंड में एक सीट और मेघालय में छह सीटें जीत सकती है, जहां पिछली बार वह सबसे बड़ी पार्टी थी.
चुनाव परिणाम के LIVE UPDATES:
2:50 PM त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा अगरतला में पार्टी कार्यालय पहुंचे, पार्टी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की और राज्य की कुल 60 सीटों में से 16 पर आगे चल रही है.
#WATCH | Tripura CM and BJP candidate from Town Bardowali, Manik Saha arrives at the party office in Agartala as the party wins 15 and leads on 18 of the total 60 seats in the state.
CM Saha himself has won from his seat. #TripuraElection2023 pic.twitter.com/siwfo0Zwzj
— ANI (@ANI) March 2, 2023
2:47 PM मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके मद्देनजर पार्टी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया.
2:40 PM त्रिपुरा के अगरतला में चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है.
#WATCH त्रिपुरा: अगरतला में चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/Z9Rruqcn0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
2:37 PM मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं। हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें। तब हम निर्णय लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें
2:14 PM चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं वह 22 सीटों पर आगे चल रही है.
तिपरा मोथा पार्टी ने 4 सीटें जीतीं, 8 सीटों पर आगे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 1 सीट जीती और 10 सीटों पर आगे.
#TripuraElection2023 | BJP wins 11 seats, leading on 22 seats
Tipra Motha Party won 4 seats, leading on 8 seats, Communist Party of India (Marxist) won 1 seat and leading on 10 seats pic.twitter.com/9NBUINiieB
— ANI (@ANI) March 2, 2023
2:07 PM त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र अपने नाम किया और जीत का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया.
उन्होंने कहा, ”मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट भी मिल रहा है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.”
1:17 PM वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नागालैंड में भाजपा 2 सीट जीतकर 11 सीटों पर आगे चल रही है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 3 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत प्राप्त की. गिनती अभी भी जारी है.
1:11 PM चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा 1 सीट जीतकर 32 सीटों पर आगे चल रही है. टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.
1:08 PM उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, उत्तर पूर्व में अभी भारतीय जनता पार्टी का ही प्रभाव चलेगा .
1:08 PM त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा बोले, हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएग. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा .
12:48 PM नगालैंड में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.
#NagalandAssemblyElections2023 | Union Minister Ramdas Athawale's Republican Party of India (Athawale) wins two seats
NDPP wins 1 seat, leading on 25 seats, BJP won two seats and leading on 12 seats and Lok Janshakti Party (Ram Vilas) leading on 3 seats.
(file pic) pic.twitter.com/i62wKIXNGd
— ANI (@ANI) March 2, 2023
12:31PM त्रिपुरा के अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं क्योंकि भाजपा 60 में से 33 सीटों पर आगे चल रही है.
Tripura | Sweets are being distributed at CM Manik Saha's residence in Agartala as the party is set to taste the power once again as it leads on 32 seats out of 60#tripuraelections2023 pic.twitter.com/UTPbERTmDS
— ANI (@ANI) March 2, 2023
12:27 PM चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 7 सीटों पर और भाजपा, कांग्रेस, TMC 5-5 सीटों पर आगे चल रही है.
12:20 PM चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में भाजपा 31 सीटों पर, टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 12 सीटों पर आगे चल रही है मतों की गिनती अभी जारी है.
12:09 PM नगालैंड में NDPP और BJP गठबंधन को बहुमत मिला रहा है . गठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है. 60 में से 2 सीटों पर गठबंधन को जीत हासिल हुई है.
11:46 AM चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी 60 विधानसभा सीटों में से 33 सीटों पर आगे चल रही है.
As per ECI, BJP leading on 33 seats out of 60 Assembly seats; Counting of votes underway#TripuraAssemblyElections2023 pic.twitter.com/uKPKZ0nzgP
— ANI (@ANI) March 2, 2023
11:37 AM त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष बोले, जैसे पूरे देश में हो रहा है, यहां भी भाजपा आगे चल रही है. हमारे लिए उत्सव का समय है. कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसी परिस्थिति है उसमें उनका खाता खोलना मुश्किल है.
11:26 AM त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 31 सीटों पर आगे.
11:05 AM चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा 28 सीटों पर, तिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.
#TripuraElection2023 : चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी जारी है। pic.twitter.com/FxiTNgLlS5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
11:00 AM: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले, त्रिपुरा चुनाव के नतीजे देखते हैं क्योंकि वहां हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है. जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बनती.
10:55 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है.
#MeghalayaElections | चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है। मतगणना जारी है। pic.twitter.com/wn3hqGe1QM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
10:38 AM : चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 17 पर आगे चल रही है.
#MeghalayaElections | As per official EC trends, CM Conrad Sangma's National People's Party leading on 17 of the total 59 seats so far. Counting of votes still underway, trends on 47 seats known. pic.twitter.com/GsLOUPGgSd
— ANI (@ANI) March 2, 2023
10:12 AM : चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है, तिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 6 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
#UPDATE | As per ECI, BJP leading on 17 seats, Tipra Motha Party leading on 11 seats, Communist Party of India (Marxist) leading on 6 seats and Congress leading on 4 seats#TripuraElection2023 pic.twitter.com/fwi9FxHMag
— ANI (@ANI) March 2, 2023
10:00 AM : नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है.
जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
#NagalandAssemblyElections2023 | Nationalist Democratic Progressive Party leading on 11 seats, BJP won one seat and leading on 3 seats
Janata Dal (United), Lok Janshakti Party(Ram Vilas)Nationalist Congress Party & Republican Party of India (Athawale) leading on one seat each pic.twitter.com/wtAfPGYMel
— ANI (@ANI) March 2, 2023
9:59 AM: नगालैंड में मौजूदा मुख्यमंत्री और नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी-2 विधानसभा क्षेत्र से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
9:20 AM : मेघालय में मतगणना जारी है, तृणमूल कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.
#MeghalayaElections | Garo National Council's Nikman Ch Marak leading from the Chokpot assembly seat, as per ECI
As per early trends, TMC leading on 2 seats in #MeghalayaElections pic.twitter.com/wlWMJld9m2
— ANI (@ANI) March 2, 2023
9:10 त्रिपुरा में मतगणना जारी है, कांग्रेस और भाजपा एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
#MeghalayaElections | Garo National Council's Nikman Ch Marak leading from the Chokpot assembly seat, as per ECI
As per early trends, TMC leading on 2 seats in #MeghalayaElections pic.twitter.com/wlWMJld9m2
— ANI (@ANI) March 2, 2023
8:10 AM : मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना शुरू हो गई है.
Counting of votes begins for 60 assembly seats in Tripura: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2023
Counting of votes begins for 59 assembly seats in Meghalaya: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2023
Counting of votes begins for 59 assembly seats in Nagaland: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2023
यह भी पढ़ेंः ‘हमारे पास पहले से ही CM है’- केंद्रीय मंत्री भौमिक ने मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया