scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिगठबंधन के अटकलों के बीच मेघालय के CM बोले- सरकार बनाने के लिए राज्य के हित को ध्यान में रखा जाएगा

गठबंधन के अटकलों के बीच मेघालय के CM बोले- सरकार बनाने के लिए राज्य के हित को ध्यान में रखा जाएगा

संगमा ने कहा, 'हम एक स्थिर सरकार बनाने के लिए अपने सभी विकल्प खुले रखेंगे. हम यह देखकर खुश हैं कि रुझान सही है क्योंकि हमें पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है.'

Text Size:

नई दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने मंगलवार को कहा कि वह सरकार बनाने के लिए सभी विकल्पों को ध्यान में रखेंगे. कई मीडिया हाउस के एग्जिट पोल के बाद कॉनराड ने गठबंधन सरकार बनाने के भी संकेत दिए.

एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वोत्तर राज्य में एक हंग हाउस होगा, जिसमें संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप नज़र आएगी.

संगमा ने कहा, ‘हम एक स्थिर सरकार बनाने के लिए अपने सभी विकल्प खुले रखेंगे. हम यह देखकर खुश हैं कि रुझान सही है क्योंकि हमें पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है.’

संगमा ने कहा कि एक स्थिर सरकार बनाने के लिए राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘जब समय आएगा और सरकार बनाने की बात आएगी तो हम राज्य के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे.’

सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नागालैंड में सत्ता बरकरार रखेगा, जबकि बीजेपी को त्रिपुरा में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, एग्जिट पोल के अनुसार मेघालय में टक्कर की लड़ाई हो सकती है.

60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा के लिए, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलेंगी.

पोल के अनुसार कांग्रेस के 1-2 सीटें जीतने की संभावना है, एनपीएफ 3-8 सीटें जीत सकती है और अन्य दलों को 5-15 सीटें मिल सकती हैं.

60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में, ज़ी मेट्रीज़ एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि एनपीपी को 21-26 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को 8-13 सीटें, भाजपा को 6-11 सीटें और कांग्रेस को 3-6 सीटें मिलेंगी.

तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें: शांति से जीने का सपना देखने वाले तमिलनाडु के BJP प्रमुख अन्नामलाई ने ‘जहरीली’ राजनीति की राह क्यों चुनी


share & View comments