नई दिल्लीः आबकारी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम मामले में रविवार को सीबीआई के सामने पेश हुए थे. सीबीआई के सामने पेश होने के पहले उन्होंने कहा था कि गलत आरोपों की वजह से अगर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो भी वे इससे डरते नहीं हैं.
Delhi | CBI arrests Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/gFjHPV33ZG
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में आरएएफ को तैनात किया जा सके ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बना के रखा जा सके.
सिसोदिया ने कहा, जब मैंने पत्रकार की नौकरी छोड़ी थी तब मेरी पत्नी ने मुझे सपोर्ट किया था. मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है. अगर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल कर लेंगे.
दरअसल, मनीष सिसोदिया को पिछले हफ्ते ही सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन बजट का हवाला देते हुए उन्होंने पेश होने के लिए समय मांगा था. बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास फाइनेंस का भी पोर्टफोलियो है.
फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के बाहर सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 50 कार्यकर्ताओं और आप नेताओं को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि संजय सिंह सहित कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, कुंडली विधायक कुलदीप सिंह, रोहतास नगर पूर्व विधायक सरिता सिंह और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय शामिल हैं.
सीबीआई हेडक्वार्टर में जाने से पहले बच्चों से इमोशनल अपील की थी. उन्होंने कहा था कि ये मत समझना कि मनीष चाचा जेल गए तो स्कूलों की छुट्टी होने वाली है. अगर मुझे पता चला कि आप पढ़ाई में लापरवाही कर रहे हैं तो मैं उस दिन खाना नहीं खाऊंगा.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.’
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल के हवाले से लिखा कि, “जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों वह देश कैसे तरक्की कर सकता है.”
वहीं आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा, “जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे”
जेल के ताले टूटेंगे
मनीष सिसोदिया छूटेंगे pic.twitter.com/YXGurNwDHV— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 26, 2023
पिछले साल मनीष सिसोदिया के लॉकर में सीबीआई ने सर्च किया था. इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा था कि सीबीआई को लॉकर में कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद सिसोदिया के निवास सहित दिल्ली एनसीआर के करीब 21 स्थानों पर छापा मारा गया था. इस मामले में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने एलजी को रिपोर्ट भेजी दी. बाद में एलजी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः ‘न रिटायर हुई थी, न कभी रिटायर होऊंगी’: सोनिया ने अपने राजनीति भविष्य की अटकलों पर लगाया विराम