नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में नेताओं का आवागमन शुरू हो गया है. नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा भाजपा में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा में शामिल होने पर बैजयंत पांडा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से सांसद रहे बैजयंत पांडा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
I welcome my friend, Shri Baijayant Jay Panda @PandaJay into the @BJP4India family. His popularity and connect with the Odia youth will further strengthen the surge of @BJP4Odisha in Odisha. pic.twitter.com/S1dthYaJ21
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 4, 2019
बैजयंत पांडा ने एक ट्वीट में कहा है कि नौ महीने के आत्मचिंतन करने और सहयोगियों से व्यापक विचार विमर्श करने के बाद महाशिवरात्री के पावन अवसर पर मैंने भाजपा में शामिल होने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठ क्षमता के अनुरुप ओडिशा और भारत की सेवा करने का फैसला किया है.
Nine months of introspection & widespread consultations w/colleagues & public.
Grateful for support recd from all over.
On auspicious #MahaShivratri I've decided to join @BJP4India & work under the leadership of @narendramodi Ji to serve Odisha & India to the best of my ability?— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) March 4, 2019
बैजयंत पांडा साल 2000 से 2009 तक ओडिशा की केंद्रपांडा सीट से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 2014 में उन्होंने ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से बीजद के लिए सांसद का चुनाव जीता था. इसके बाद पार्टी के आंतरिक मतभेदों के कारण पांडा को इस्तीफा देना पड़ा. समय-समय पर मोदी सरकार की तारीफ करना भी पांडा को भारी पड़ा.
बता दें, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैजयंत पांडा पर पार्टी को ‘कमजोर’ करने का आरोप लगाते हुए निंलंबित कर दिया था. जिसके बाद पांडा ने ट्वीट किया था कि वे बहुत दुखी हैं और नवीन पटनायक एक आईएएस अधिकारी की साजिश को समझ नहीं पा रहे हैं.
बैजयंत पांडा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज़ करते हुए कहा था कि मैं आगे की कार्रवाई के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करूंगा.