scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली HC ने MCD की स्थायी समिति के फिर से चुनाव पर लगाई रोक, BJP पार्षद की याचिका पर नोटिस जारी

दिल्ली HC ने MCD की स्थायी समिति के फिर से चुनाव पर लगाई रोक, BJP पार्षद की याचिका पर नोटिस जारी

न्यायमूर्ति गौरांग कांत की पीठ ने कहा कि महापौर द्वारा पिछले मतदान के परिणामों की घोषणा किए बिना दोबारा चुनाव की घोषणा करने का निर्णय प्रथम दृष्टया नियमों का उल्लंघन है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को एक विशेष सुनवाई में 27 फरवरी, 2023 को दोबारा होने वाले दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव पर रोक लगा दिया.

दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश शुक्रवार को दिल्ली भाजपा की पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत द्वारा दायर दो याचिकाओं पर आया, जिसमें एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव के दौरान एक वोट को अमान्य घोषित करने के एमएल मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले को चुनौती दी गई थी.

दिल्ली के मेयर द्वारा स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद शुक्रवार को हंगामा किया गया था.

न्यायमूर्ति गौरांग कांत की खंडपीठ ने स्थायी समिति के सदस्यों के लिए फिर से चुनाव पर रोक लगाते हुए दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय सहित सभी उत्तरदाताओं को नोटिस भी जारी किया. दिल्ली के मेयर ने शुक्रवार को एमसीडी हाउस में हंगामे के बाद 27 फरवरी को सुबह 11 बजे नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की थी.

न्यायमूर्ति गौरांग कांत की पीठ ने कहा कि महापौर द्वारा पिछले मतदान के परिणामों की घोषणा किए बिना दोबारा चुनाव की घोषणा करने का निर्णय प्रथम दृष्टया नियमों का उल्लंघन है.

दिल्ली में एमसीडी हाउस में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा और आप सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. मेयर शैली ओबेरॉय के एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद बवाल मच गया था.

हत्या का प्रयास 

बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने बाद में आप पार्षदों के खिलाफ कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में चोट पहुंचाने और भाजपा की महिला पार्षदों पर हमला करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की.

बीजेपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आप सदस्य भी कमला मार्केट थाने पहुंचे. उन्होंने ‘आप की महिला पार्षद की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने घोषणा की कि एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव अब 27 फरवरी को होगा. जिसके बाद सदन को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सदन में लड़ाई और हंगामे के बीच आप पार्षद अशोक कुमार मानू गिर पड़े और बाद में पार्टी के विरोध में फिर से शामिल हो गए.

बीजेपी और आप दोनों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया. वहीं दिल्ली भाजपा नेता हरीश खुराना ने आप पर हिंसा और नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि ‘स्थायी समिति के चुनाव भाजपा की मांग के अनुसार हुए, फिर भी, उन्होंने हंगामा किया और मुझ पर हमला करने के लिए मंच पर आए. मुझे बचाने के लिए मैं महिला नागरिक सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद देती हूं. भाजपा सदस्यों ने आप महिला सदस्यों पर शारीरिक हमला किया.’


यह भी पढ़ें: ‘गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाने वाले राज्य के वारिस नहीं’- CM मान ने अजनाला हिंसा पर तोड़ी चुप्पी


share & View comments