scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीति'AAP' के पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल, कहा- केजरीवाल के पार्टी में ‘घुटन’ होती है

‘AAP’ के पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल, कहा- केजरीवाल के पार्टी में ‘घुटन’ होती है

बवाना से ‘आप’ पार्षद का भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की शुक्रवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद पवन सहरावत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

पवन ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘भ्रष्टाचार’ के कारण उन्हें ‘घुटन’ महसूस हो रही थी.

बवाना से ‘आप’ पार्षद का भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा की दिल्ली इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

मल्होत्रा ने कहा कि आप के पार्षदों के बीच ‘असंतोष’ है और यही कारण है कि ‘क्रॉस वोटिंग’ को रोकने के मकसद से स्थायी समिति के सदस्यों के लिए मतदान करते समय उन्हें मोबाइल फोन ले जाने का निर्देश दिया गया था.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बुधवार और गुरुवार को 15 बार स्थगित हुई बैठक स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को फिर से शुरू होगी.

सत्ता पक्ष और विपक्षी बेंचों के बीच कलह और बार-बार स्थगन के बीच तीन असफल प्रयासों के बाद बुधवार को दिल्ली के मेयर का चुनाव सफल हुआ था.

दिल्ली नगर निगम मेयर पद के चुनाव के तीन असफल प्रयासों के बाद बुधवार को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय जीत कर दिल्ली की नई मेयर बनी. उन्होंने 150 वोट हासिल कर बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया जिन्हें 116 वोट ही मिले थे.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस में ‘चियर्स’ की वजह! शराब पीने के नियम पर से जल्द रोक हटा सकती है पार्टी


share & View comments