हरदोई (उत्तर प्रदेश), 23 फरवरी (भाषा) जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कतरपुर गांव में बुधवार तड़के बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से युवा दंपती और उनके नवजात शिशु की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विमलेश (25), उसकी पत्नी पुष्पा (22) और उनकी एक महीने की बेटी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गांव के लोग दंपती के मकान से धुंआ उठता देख वहां पहुंचे और किसी तरह पति-पत्नी को बाहर निकाला, लेकिन वे बच्ची को बाहर नहीं निकाल सके। बाद में पुलिस ने शिशु का जला हुआ शव बरामद किया।
दंपती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां बुधवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई।
भाषा सं राजेंद्र अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
