scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशकोलकाता में एडेनोवायरस से किशोरी की मौत

कोलकाता में एडेनोवायरस से किशोरी की मौत

Text Size:

कोलकाता, 23 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एडेनोवायरस से संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 13 साल की एक किशोरी की मौत हो गयी । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उर्जास्वती रॉय चौधरी के तौर पर की गयी है और वह प्रदेश के खड़गपुर की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि एडेनोवायरस से संक्रमण के बाद बुधवार को सांस में तकलीफ के कारण उसकी मौत हो गयी।

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘किशोरी को 15 फरवरी को बुखार और सांस लेने में कठिनाईं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और बाद में आईसीयू में भेज दिया गया। बाद में उसमें एडेनोवायरस संक्रमण का पता चला। बुधवार की सुबह लड़की ने अंतिम सांस ली।’’

उन्होंने बताया कि लड़की बचपन से ही मस्कुलर एट्रॉफी से पीड़ित थी।

पश्चिम बंगाल में इस बीमारी में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments