scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिचुनाव से पहले विपक्षी नेता जानने में जुटे जनता के 'मन की बात', शुरू किए ये इनीशिएटिव

चुनाव से पहले विपक्षी नेता जानने में जुटे जनता के ‘मन की बात’, शुरू किए ये इनीशिएटिव

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर ली अपनी आखिरी 'मन की बात', अब यूपी के विपक्षी नेता जानने निकले हैं जनता के मन की बात.

Text Size:
लखनऊ: पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले अपना रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आखिरी संबोधन दिया. वहीं दूसरी ओर यूपी के विपक्षी नेता तमाम नए इनोवेटिव कार्यक्रमों के जरिए जनता के मन की बात जानने में जुट गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव जाकर चौपाल लगाने की प्लानिंग भी कर लगी गई है. जनता की नब्ज पकड़ने के लिए इन नेताओं ने अपने-अपने संवाद कार्यक्रमों को अलग-अलग नाम दिए हैं.

अखिलेश जानेंगे लैपटॉप की सक्सेस स्टोरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने #Mylaptopstory कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन के जरिए वह उन छात्रों को पहुंचे फायदे को जानना चाहते हैं जिन्हें उनकी सरकार के समय लैपटॉप दिए गए थे. अखिलेश अक्सर योगी सरकार को भी लैपटॉप वितरण को लेकर घेरते रहते हैं.
अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा है – टेक्नोलॉजी से भविष्य बनता है.
समाजवादी सरकार में लाखों नौजवानों को लैपटॉप मिला था. क्या आप को लैपटॉप मिला था? अगर मिला तो आप के जीवन में क्या बदलाव आया? और अगर भविष्य में लैपटॉप मिले तो आप उसके साथ क्या सपने पूरे कीजिएगा?
अपनी #MyLaptopStory यहां बताएं: फिर वहां एक लिंक दिया हुआ है.

अखिलेश इस इनीशिएटिव के जरिए ये जानना चाहते हैं कि जिन छात्रों को समाजवादी लैपटॉप मिले उन्होंने उससे क्या किया. किस तरह से उनकी जिंदगी बदली.

जितिन करेंगे ‘कठिन बात’

इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी धौरहरा (जहां से वह सांसद रहे) में एक नए कैंपेन की शुरुआत की है जिसका नाम उन्होंने #कठिन_बात_जितिन_के_साथ  रखा है. हाल ही में जितिन ने ट्विटर पर लिखा-
धौरहरा की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए हम #कठिन_बात_जितिन_के_साथ नामक कार्यक्रम से एक नई पहल करने जा रहे हैं. आप धौरहरा तथा देश-प्रदेश से जुड़े अपने सवाल व्हाट्सएप तथा हमारे विभिन्न सोशल मीडिया पेज के माध्यम से हमें भेज सकते हैं. आपके सवालों तथा सुझावों का इंतजार रहेगा.

जितिन ने बताया कि कठिन करने से हर कोई बचता है. इस कारण उन्होंने अपने कैंपेन का नाम कठिन बात रखा है. इसी इनिशिएटिव के तहत जितिन खुद लोगों के पास जाकर संवाद करेंगे. इसके अलावा वह अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों के वीडियो भी तैयार करवा रहे हैं जिसमें धौरहारा के लोग खुद ही उनके कार्यों के बारे में बता रहे हैं.
Chahmalpur residents were facing farming troubles due to irregular water flow, for which we provisioned necessary measures,including a check dam during my tenure as MP.Our aim is to reach out to each house in Dhauraha & make it a part of our development march!#फिर_होगा_विकास_खरा pic.twitter.com/uTGyLGCnyI

— Jitin Prasada (@JitinPrasada) March 1, 2019

 

News on Chaupaal
चौपाल के लिए सूचना पत्र
वहीं कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी चौपाल कार्यक्रम के जरिए गांव व कस्बों के लोगों से जुड़ने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया गया है. इसे चौपाल नाम से ‘सेव’ करने को कहा गया है.

डिंपल जानेंगी महिलाओं की संघर्ष की कहानी

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने समाजवादी वीमेन नाम से एक नई मुहिम शुरू की है. डिंपल यादव ने ट्वीट कर महिलाओं से उनके संघर्ष की कहानी साझा करने की पहल की है. उन्होंने समाजवादी वीमेन अभियान में महिलाओं से अपने सपने बताने की अपील की है. इसी बहाने डिंपल यूपी की औरतों का मूड जानना चाहती हैं. उनका मन पढ़ना चाहती हैं. उनकी परेशानियां समझना चाहती हैं. ये जान कर ही डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करेंगी. वे उन मुद्दों की तलाश में हैं, जिनका असर चुनाव पर पड़ सकता है.

मायावती भी सोशल मीडिया पर एक्टिव

इन सभी कैंपेन के जरिए जिस तरह से विपक्षी दल के नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहे हैं उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है. हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर एंट्री की है. हालांकि प्रियंका की ओर से फिलहाल कोई ट्वीट नहीं आया है लेकिन मायावती के ट्वीटर अकाउंट से खबू ट्वीट हो रहे हैं. यूपी के विपक्षी दलों के नेता अब सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर बीजेपी का मुकाबला करने में जुट गए हैं.
share & View comments