scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशकन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन

कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन

Text Size:

बेंगलुरु, 20 फरवरी (भाषा) प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का आज सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, एचडी कुमारस्वामी, मांड्या सांसद सुमलता, कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने निर्देशक के निधन पर शोक व्यक्त किया।

भगवान ने 1956 में कनागल प्रभाकर शास्त्री के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने दोराईराज (दोराई) के साथ मिलकर डॉ. राजकुमार अभिनीत जासूसी फिल्म ‘जेदारा बाले’ का निर्देशन किया, जिससे उन्हें प्रसिद्धि मिली।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments