scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशविंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में तैयार वाघा, भारत की पाक पर बड़ी कूटनीतिक जीत

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में तैयार वाघा, भारत की पाक पर बड़ी कूटनीतिक जीत

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ-16 को खदेड़ने के दौरान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गलती से पीओके पहुंच गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज किसी भी समय वापस लौट सकते हैं. उनकी वापसी वाघा बॉर्डर से होनी है. अभिनंदन के स्वागत में जहां वाघा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग ढोल नगाड़े, मिठाई, माला लेकर पहुंच रहे हैं. अभिनंदन के माता-पिता और परिवार वाले भी वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं.

अभिनंदन की रिहाई की बात जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद को संबोधित करते हुए कही पूरे भारत में खुशी की लहर दौर गई. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का एलान करते हुए कहा कि इसे पाक की कमजोरी न समझा जाए जबकि भारतीय इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत बता रहे हैं. विंग कमांडर अभिनंदन पीओके में पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ-16 को खदेड़ने के दौरान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गलती से पहुंच गए थे. जिसके बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ विश्वस्तर पर अपनी कूटनीतिक चालों से उसे अलग थलग करने में जुट गया था.


यह भी पढ़ें:भारत से घबराया पाकिस्तान, इमरान बोले- कल छोड़ा जाएगा विंग कमांडर अभिनंदन


यहां तक कि चीन जो पाकिस्तान का सिपहसलार है उसने भी पाक को आतंकवाद के मसले पर और कमांडर अभिनंदन के छोड़े जाने को लेकर कुछ हिदायत दी थी. जबकि अमेरिका ने पाकिस्तान को साफ-साफ आतंकवाद पर चेताया था. अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए आतंकियों पर भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई कार्रवाई को आत्मरक्षा के लिए उठाया कदम करार दे चुका था. रही सही कसर चीन की ओर से पाकिस्तान को आतंकियों से दूरी बनाने की नसीहत दे कर पूरी कर दी.

यही नहीं हनोई में किम जोंग उन से मुलाकात के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमरीकी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमारे पास भारत और पाकिस्तान के लिए खुशखबरी है. बता दें कि आतंक के मामले में अमेरिका ने भी भारत का साथ दिया और पाकिस्तानी जमीं पर पल रहे आतंक को खत्म करने की ताकीद की.

पल पल बदला अभिनंदन को लेकर पाकिस्तानी रुख

बता दें कि जिस तरह से पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में कैप्टन अभिनंदन को वहां की जनता द्वारा लहुलुहान किए जाने की फोटो वायरल की गई और पीएम इमरान खान, सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने सीना चौड़ा कर भारतीय विंग कमांडर के पाकिस्तान की हिरासत में होने की बात कही उसके बाद पाक खुद अपनी ही चाल में फंस गया. विंग कमांडर की लहुलुहान किए जाने वाला वीडियो इंटरनेट से हटा लिया गया वहीं आर्मी जाबांज की पाक आर्मी से बातचीत के कुछ अच्छे वीडियो भी लगाए गए.

पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग-थलग हो गया, वहीं भारत ने पाक के खिलाफ अपना तेवर सख्त ही रखा जिसके बाद पाक को झुकना पड़ा. यही नहीं जब इमरान खान पाक संसद में संयुक्त सत्र में सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने विंग कमांडर को छोड़ने का एलान किया तब सदन ने उनके इस कदम का स्वागत किया और सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया.

बता दें कि इससे पहले भारत ने दो टूक कहा था कि उसे पायलट की रिहाई से कम कुछ मंजूर नहीं है.

share & View comments