scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशउद्योगपति के घर से चोरी करने वाले नौकर और पुजारी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

उद्योगपति के घर से चोरी करने वाले नौकर और पुजारी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

Text Size:

नोएडा (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) नोएडा में सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 30 में एक मशहूर उद्योगपति के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने उनके घरेलू नौकर और पुजारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 30 के सी- ब्लॉक में उद्योगपति लक्ष्मीनारायण खेतान के घर से बुधवार को अज्ञात चोरों ने तिजोरी की चोरी कर ली जिसमें 12 लाख 33 हजार रुपए नगद एवं अन्य कीमती सामान रखे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज इस घटना के सिलसिले में सुग्रीव तथा मनीष अवस्थी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई तिजोरी तथा उसमें से निकाली गई 12,33,000 रुपये नकद, तिजोरी तोड़ने में प्रयोग हुए उपकरण आदि बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि सुग्रीव उद्योगपति के घर पर घरेलू नौकर था, जबकि मनीष अवस्थी उनके घर पर पुजारी के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर इस मामले को सुलझा लिया।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments