scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशसभी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता को जनता के सामने पार्टी की नीतियों और बजट को रखें :खाचरियावास

सभी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता को जनता के सामने पार्टी की नीतियों और बजट को रखें :खाचरियावास

Text Size:

जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गये हैं, ऐसे में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जनता के पास जाएं और पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश बजट को लोगों के समक्ष रखें।

उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री के बयानों पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को टिप्पणी करनी है।

खाचरियावास ने विधानसभा भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा,“मुख्यमंत्री ने एक उत्कृष्ट बजट पेश किया है। विधानसभा चुनाव में 10-11 महीने बचे हैं और पार्टी की नीतियों और राज्य के बजट को लोगों के बीच ले जाना हमारा कर्तव्य है।’’

उन्होंने कहा कि लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं और लोगों को राहत देना केंद्र सरकार का कर्तव्य है लेकिन यह काम राज्य सरकार कर रही है। खाचरियावास ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश में बजट में 76 लाख परिवारों के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, बुजुर्गों, विधवाओं के लिए 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि सहित अन्य घोषणाओं पर प्रकाश डाला।

पायलट के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि यदि वैकल्पिक सरकारों की प्रवृत्ति को कम करना है तो राजस्थान में पार्टी के मामलों पर फैसला जल्द ही लिया जाना चाहिए , खाचरियावास ने कहा, ‘किसी न किसी बयान पर टिप्पणी करने से चर्चा और बढ़ जाती है। वर्तमान में राज्य में चर्चा मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए उत्कृष्ट बजट के बारे में है।’’

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments