नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे ओडिशा में उस्कलवागु चूना पत्थर ब्लॉक के लिए ‘पसंदीदा बोलीदाता’ घोषित किया गया है। अंबुजा सीमेंट अडाणी समूह का हिस्सा है।
अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि मल्कानगिरी जिले में स्थित ब्लॉक के लिए ओडिशा सरकार ने ई-नीलामी की थी।
अडाणी समूह की फर्म ने यह नहीं बताया कि ब्लॉक के लिए उसने कितने रुपये की बोली लगाई थी। कंपनी ने बताया कि यह ब्लॉक 547 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 14.1 करोड़ टन चूना पत्थर होने का अनुमान है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
