scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र के ठाणे में एक भवन में आग लगी, 13 लोग बचाये गये

महाराष्ट्र के ठाणे में एक भवन में आग लगी, 13 लोग बचाये गये

Text Size:

ठाणे, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में बृहस्पतिवार को एक चार मंजिले भवन के इलेक्ट्रिक मीटर बॉक्स में आग लग जाने के बाद दो साल के एक बच्चे समेत 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि चराई क्षेत्र में इस भवन में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि इस भवन के भूतल पर एक बुक स्टोर है जबकि प्रथम तल पर दो कमरों का उपयोग किताबों के गोदाम के रूप में किया जाता है एवं चौथे तल पर एक मंदिर है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां एवं पानी टैंकर मौके पर भेजे गये । उनके अनुसार आरडीएमसी की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों एवं डीएमआरसी टीम ने चार वरिष्ठ नागरिकों, पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत 13 लोगों को इस भवन से सुरक्षित बाहर निकाला। उनके अनुसार किताब गोदाम आग में जलकर राख गया।

सावंत ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और अब इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments