scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशपरीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल जीप से भिड़ी, तीन गंभीर रूप से घायल

परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल जीप से भिड़ी, तीन गंभीर रूप से घायल

Text Size:

शाहजहांपुर, 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जा रहे तीन छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिर्जापुर थानाक्षेत्र के भूड़ा गांव के छात्र नदीम, तौसीफ तथा इजरान परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से कलान जा रहे थे जहां एक विद्यालय में उनका परीक्षा केंद्र था।

उन्होंने बताया कि थरिया गांव के पास एक बोलेरो जीप ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके चलते तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जबकि बोलेरो जीप का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments