scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनकदी प्रवाह बढ़ाने, बकाया भुगतान के लिये निवेश की जरूरत: वोडाफोन आइडिया सीईओ

नकदी प्रवाह बढ़ाने, बकाया भुगतान के लिये निवेश की जरूरत: वोडाफोन आइडिया सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को निवेश करने के लिये वित्तपोषण की जरूरत है। और एक बार जब निवेश से नकदी प्रवाह आना शुरू हो जाएगा, ‘वेंडर’ का बकाया चुका दिया जाएगा।

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मुंदड़ा ने कंपनी के तिमाही नतीजे पर बातचीत में यह कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नेटवर्क को बेहतर नहीं बनाया जाता है, तब तक उपभोक्ताओं के लिए 5जी का अनुभव बहुत अलग नहीं रहने वाला है।

मुंदड़ा ने कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि हमें निवेश करने और परिचालन के स्तर पर नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिये वित्तपोषण की जरूरत है। इससे हम कंपनी को सेवाएं देने वाले विक्रेताओं को भुगतान की स्थिति बेहतर कर सकेंगे। वर्तमान में, हम उन सभी भुगतानों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो परिचालन जारी रखने के लिये आवश्यक हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी जिस मुश्किल दौर से गुजर रही है, उस दौरान सभी ने काफी समर्थन किया है।

मुंदड़ा ने कहा, ‘‘जैसे ही हमें वित्तपोषण प्राप्त होता है और निवेश करना शुरू करते हैं, परिचालन से नकदी प्रवाह बढ़ेगा। इससे हम बकाये का भुगतान कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि 5जी क्रियान्वयन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये कंपनी की विभिन्न ‘नेटवर्क वेंडरों’ के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments