scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशबिहार में तीन कुख्यात अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

बिहार में तीन कुख्यात अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 15 फरवरी (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने तीन कुख्यात वांछित अपराधियों को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस मुख्यालय से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुये तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें कहा गया है कि तीनों की पहचान अजय कमार ऊर्फ दुर्योधन, अजय कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल सिंह तथा कन्हैया कुमार के तौर पर की गयी है । बयान में कहा गया है कि तीनों हत्या एवं हथियारों की तस्करी के मामले में पुलिस को वांछित थे ।

बयान में कहा गया है कि तीनों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, राइफल, कार्वाइन, देसी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया है ।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments