scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशजेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च को पूरी होगी

जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च को पूरी होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिये आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और यह 12 मार्च को समाप्त होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) 2023 का दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा और इसमें 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल सुरक्षित दिवस के रूप में तय किये गए हैं।

एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा के शहर, प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम घोषित करने की तिथि के बारे में अग्रिम जानकारी पोर्टल पर उपयुक्त समय पर दी जायेगी।’’

भाषा दीपक आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments